छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: जहर खाकर युवक ने दी जान, वजह का पता लगाने में जुटी पुलिस - consuming poison in Balrampur

ग्राम पंचायत शर्मा पारा में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. युवक के परिवार में मातम का माहौल है.

Youth committed suicide
युवक ने कर ली आत्महत्या

By

Published : Sep 16, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 10:20 PM IST

बलरामपुर: राजपुर थाना इलाके के ग्राम पंचायत शर्मा पारा में बुधवार को एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने जहर क्यों खाया इसका इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. युवक की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. जानकारी के मुताबिक युवक ने जहर सेवन के बाद किसी को कुछ नहीं बताया था. वह छत पर दर्द से तड़प रहा था. तभी कुछ लड़कियों ने उसे देखा और परिजन को इसकी सूचना दी.

पढ़ें:कोरबा: 62 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस

परिवार ने युवक को तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम जांच के लिए अस्पताल पहुंची. परिजनों से मामले की पूछताछ भी की, लेकिन आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका. पुलिस कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

बिलासपुर: उत्तर पुस्तिका लेने बड़ी संख्या में कॉलेज पहुंच रहे छात्र, बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का डर

मृतक के पिता ने बताया कि उसे जब पता चला कि उसके बेटे ने जहर खाया है. वह तत्काल छत पर गया और वहां जाकर देखा तो उसके बेटे का शरीर ठंडा पड़ चुका था. उन्होंने बताया कि घर में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. जिससे वह ऐसा करने को सोच सकता था. आखिर उसने यह क्यों किया है इसका पता उन्हें भी नहीं है. पूरा परिवार इस समय मातम में डूब गया है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details