बलरामपुर:बलरामपुर जिले के सामरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत टाटीझरिया में अज्ञात कारणों से एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक का नाम अनिल कुमार नागवंशी है. आसपास के लोगों ने पेड़ से लटके शव को देखा. जिसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस आत्महत्या का कारण पता लगाने में जुट गई है.
Youth Commits Suicide in Balrampur: पेड़ से लटकी युवक की लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस - बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर में सामरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत टाटीझरिया में अज्ञात कारणों से एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव इमली के पेड़ से लटका मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत टाटीझरिया के आश्रित ग्राम धवईटोला निवासी अनिल कुमार नागवंशी अपने घर के गाय-बैल की चरवाही करता था. बीते शुक्रवार शाम को अपना गाय-बैल बांधने के बाद पड़ोस के घर लड़के की शादी में गया था. शाम करीब 6 बजे वह फिर अपने घर लौटा. अपने पिता मानसय से बोला कि मुझे ठंडा लग रही है. चादर और मोजा लेने आया हूं. फिर जा रहा हूं. वहीं कार्यक्रम में खाना खाऊंगा बोलकर निकल गया था. उसके बाद वापस नहीं लौटा.
शनिवार सुबह पड़ोस में रहने वाली जयमती ने देखा कि इमली के पेड़ में गमछा से लटका युवक मिला. जयमती ने उसके बाद मृतक के परिजनों एवं पुलिस को घटना की जानकारी दी. आत्महत्या की सूचना मिलने पर सामरी पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर युवक के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. सामरी पुलिस जांच में जुट गई है.