छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Online Fraud In Balrampur : मोबाइल के बदले बॉक्स से निकला नजर रक्षा कवच और कछुआ

बलरामपुर में ऑनलाइन मोबाइल (Online Fraud In Balrampur) खरीदारी करने के बाद एक युवक ठगी का शिकार हो गया. बॉक्स खोलने पर उसे नजर रक्षा कवच और कछुआ मिला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Online Fraud In Balrampur
मोबाइल के बदले बॉक्स से निकला नजर रक्षा कवच और कछुआ

By

Published : Jan 20, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Jan 20, 2022, 11:46 AM IST

बलरामपुर :बलरामपुर के कुशफर गांव निवासी बुद्धेश्वर प्रसाद ने ऑनलाइन (Online Fraud In Balrampur) शॉपिंग कर 14500 रुपए का मोबाइल खरीदा था. डिलीवरी के पहले ही उसने भुगतान कर दिया था. ऑर्डर आने के बाद जब उसने पोस्ट ऑफिस जाकर डिलीवरी ली तो बॉक्स से मोबाइल के बदले नजर रक्षा कवच और कछुआ मिला. इस तरह वह ठगी का शिकार हुआ.

रामानुजगंज के कुशफर का रहने वाला है पीड़ित युवक
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत कुशफर गांव निवासी बुद्धेश्वर प्रसाद ने 5-6 दिनों पहले एक नामी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक रेडमी नोट 9 मोबाइल खरीदा था. चौदह हजार पांच सौ रुपए कीमत के मोबाइल फोन का भुगतान ऑर्डर के दौरान ही उसने कर दिया था. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत कंपनी में की है. उसने रामानुजगंज थाने में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ठगी होने की शिकायत भी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार, खाते से 56 हजार रुपए पार

ऑनलाइन शॉपिंग में इस तरह रहें सतर्क
वेबसाइट के एड्रेस से पहल https:// जहां लिखा हो, उसी साइट से शॉपिंग करें.
कोई भी सामान खरीदने से पहले रिव्यू ध्यान से पढ़ें, निगेटिव रिव्यू वाले वेंडर से सामान न खरीदें.
हमेशा डिलिवरी के बाद ही भुगतान करने का ऑप्शन चुनें.

Last Updated : Jan 20, 2022, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details