बलरामपुर :बलरामपुर के कुशफर गांव निवासी बुद्धेश्वर प्रसाद ने ऑनलाइन (Online Fraud In Balrampur) शॉपिंग कर 14500 रुपए का मोबाइल खरीदा था. डिलीवरी के पहले ही उसने भुगतान कर दिया था. ऑर्डर आने के बाद जब उसने पोस्ट ऑफिस जाकर डिलीवरी ली तो बॉक्स से मोबाइल के बदले नजर रक्षा कवच और कछुआ मिला. इस तरह वह ठगी का शिकार हुआ.
रामानुजगंज के कुशफर का रहने वाला है पीड़ित युवक
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत कुशफर गांव निवासी बुद्धेश्वर प्रसाद ने 5-6 दिनों पहले एक नामी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक रेडमी नोट 9 मोबाइल खरीदा था. चौदह हजार पांच सौ रुपए कीमत के मोबाइल फोन का भुगतान ऑर्डर के दौरान ही उसने कर दिया था. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत कंपनी में की है. उसने रामानुजगंज थाने में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ठगी होने की शिकायत भी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.