बलरामपुरःजिले के बारियों थाना क्षेत्र के खुर्द में एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार खुर्द निवासी सुभाष 28 दिसंबर की रात एक कार्यक्रम से होकर घर लौटा. इसके बाद वो अपने कमरे में जाकर सो गया. मंगलवार सुबह बड़ा भाई अयोध्या जब उसे उठाने गया तो उसने दरवाजा नहीं खोला. शक होने पर परजिनों ने छप्पर हटाकर देखा तो सुभाष का शव फांसी के फंदे से लटका मिला.
बलरामपुरः युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - young man hanged
खुर्द में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.खुदकुशी के कारणों का पता नही चला है.
युवक ने लगाई फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस मामले की कर रही जांच
सुभाष के आत्महत्या करने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले कोई नोट भी नहीं छोड़ा है. जिससे अभी तक उसकी मौत का कारण नहीं पता चल सका है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
Last Updated : Dec 30, 2020, 3:55 PM IST