बलरामपुर : सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया के बाद अब संभाग के चौथे जिले बलरामपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिले के राजपुर विकासखंड अंतर्गत बांटीडांड गांव में एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शुक्रवार की दोपहर युवक की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव पाया गया युवक तेलंगाना से लौटा था, युवक की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है.
सरगुजा संभाग की बात की जाए तो बलरामपुर जिला अब तक कोरोना के संक्रमण से मुक्त था. वहीं सूरजपुर, कोरिया के बाद सरगुजा जिले में भी कोरोना के मामले सामने आ चुके थे, लेकिन बॉर्डर का जिला होने के बाद भी बलरामपुर अब तक सुरक्षित था. बताया जा रहा है कि बलरामपुर के राजपुर विकासखंड अंतर्गत बांटीडांड के पहाड़ी कोरवा आश्रम में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर रुके हुए 30 वर्षीय मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह मजदूर 13 मई को तेलंगाना से आया था, जिसके बाद से उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर बांटीडांड में रखा गया था.
तेलंगाना से आया था मजदूर