छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Wood Smuggling in Balrampur: ग्रामीणों ने किया वन विभाग का 'काम', पेड़ों की कटाई और तस्करी मामले में चौकीदार पर गाज - पेड़ों की कटाई और तस्करी

बलरामपुर के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में वन लकड़ी तस्करी की योजना बना रहे तस्करों के मंसूबे पर गांव के लोगों ने पानी फेर दिया. वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा और ग्रामीणों ने तस्करी के करीब एक लाख रुपए कीमती लकड़ी और वाहन को पकड़ लिया. अधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकीदार को हटा दिया है.

Forest wood smuggling in Balrampur
बलरामपुर में वन लकड़ी की तस्करी

By

Published : Jan 9, 2022, 12:43 PM IST

बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज फारेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयनगर के जंगल में ग्रामीणों ने लकड़ी तस्करों (Wood Smugglers) को पकड़ने की योजना बनाई. लेकिन तस्करों को इसकी भनक लग गई. तस्कर साल की इन इमारती लकड़ियों और वाहन को छोड़कर जंगल के रास्ते भाग निकले. ग्रामीणों ने इस कीमती लकड़ी को वन विभाग को सौंप दिया. इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी (Forest Range Officer) ने चौकीदार उमेश यादव को तुरंत हटा दिया.

धड़ल्ले से चल रही इमारती लकड़ियों की तस्करी
बलरामपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में धड़ल्ले से कीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी (Wood Smuggling) चल रही है. लेकिन इसके बावजूद, वन विभाग के द्वारा इस पर सक्रियता से कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. आरोप है कि विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत में वन लकड़ियों का धड़ल्ले से तस्करी हो रहा है.

रायपुर के मंदिरों में भक्तों की संख्या में कमी, कोरोना मानदंडों का पालन करते हुए मंदिर दहलीज पर लोग टेक रहे हैं मत्था

ग्रामीणों को मिली थी लकड़ियों के तस्करी की सूचना
ग्रामीणों को जंगल से वाहन में भरकर साल की इमारती लकड़ियों के तस्करी की सूचना मिली थी. रात में ग्रामीण एकजुट होकर पहरेदारी करने लगे. तस्करों को पहले ही अंदेशा हो गया कि ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचने की योजना बनाई है. जिसके बाद तस्कर बीच जंगल में ही वाहन में लोड इमारती लकड़ियों को छोड़कर मौके से फरार हो गए. वन विभाग ने वाहन सहित 1 लाख रुपए कीमती साल की लकड़ी को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details