छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur: रामानुजगंज में सिलेंडर ब्लास्ट होने से महिला झुलसी, अस्पताल में इलाज जारी - बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड के तालकेश्वरपुर

बलरामपुर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक बुढ़ी महिला झुलस गई. महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. महिला का अंबिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज जारी है. LPG cylinder Blast in Ramanujganj

cylinder blast in Balrampur
बलरामपुर में सिलेंडर ब्लास्ट

By

Published : Apr 26, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 4:02 PM IST

बलरामपुर:रामानुजगंज के तालकेश्वरपुर में सिलेंडर बलास्ट होने से बुजुर्ग महिला के झुलसने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला बुरी तरह झुलस गई है. महिला को अंबिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुरी तरह से झुलस चुकी बुजुर्ग महिला का इलाज जारी है. बलरामपुर में एक सप्ताह में दूसरी बार सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इससे पहले खाना पका रही महिला झुलसी थी.

बलरामपुर में सिलेंडर ब्लास्ट: बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड के तालकेश्वरपुर गांव में बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी रसोई गैस पर दूध गर्म कर रही थी. तभी अचानक से गैस के पाइप में आग लग गई. इससे पहले कि महिला किसी को बता पाती, तब तक गैस के टंकी में आग फैल चुका था. जिसके तुरंत बाद ही सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में महिला बुरी तरह झुलस गई है.

यह भी पढ़ें:Corona positivity rate: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर हुई कम, फिर भी मिले 446 संक्रमित मरीज

महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती: सिलेंडर ब्लास्ट होने से बुजुर्ग महिला बुरी तरह से झुलस गई. ब्लॉस्ट की आवाज सुनकर घर के दूसरे सदस्य भी वहीं पहुंचे. तब तक महिला झुलस चुकी थी. आनन फानन में महिला को अंबिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

एक सप्ताह में ये दूसरा मामला:बलरामपुर में एक सप्ताह के भीतर सिलेंडर ब्लास्ट का ये दूसरा मामला है. इससे पहले एक महिला खाना पका रही थी, उसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था. एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार ऐसी घटना से लोग सतर्क हो गए हैं. फिलहाल बुजुर्ग महिला का इलाज जारी है.

Last Updated : Apr 26, 2023, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details