बलरामपुर:रामानुजगंज के तालकेश्वरपुर में सिलेंडर बलास्ट होने से बुजुर्ग महिला के झुलसने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला बुरी तरह झुलस गई है. महिला को अंबिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुरी तरह से झुलस चुकी बुजुर्ग महिला का इलाज जारी है. बलरामपुर में एक सप्ताह में दूसरी बार सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इससे पहले खाना पका रही महिला झुलसी थी.
बलरामपुर में सिलेंडर ब्लास्ट: बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड के तालकेश्वरपुर गांव में बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी रसोई गैस पर दूध गर्म कर रही थी. तभी अचानक से गैस के पाइप में आग लग गई. इससे पहले कि महिला किसी को बता पाती, तब तक गैस के टंकी में आग फैल चुका था. जिसके तुरंत बाद ही सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में महिला बुरी तरह झुलस गई है.