बलरामपुर: रामचंद्रपुर विकासखंड के तहत सनावल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने पेट से जुड़ी दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है. ग्राम झारा की रहने वाली प्रियंका सिंह को प्रसव पीड़ा हुई थी. जिसके बाद उन्हें सनावल के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सोमवार शाम करीब 5:20 बजे प्रियंका सिंह ने पेट से जुड़ी हुई दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया.
चिकित्सक और स्टाफ नर्स ने सुरक्षित प्रसव कराया
सनावल के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक स्टाफ और नर्स के द्वारा पेट से जुड़ी हुई दो जुड़वां बच्चियों का सुरक्षित प्रसव कराया गया. दोनों जुड़वां बच्चियों का वजन 3 किलो 300 ग्राम है. चिकित्सकों ने बताया कि जच्चा और बच्चा अब दोनों सुरक्षित हैं. चिकित्सक और नर्स की मदद से महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से दोनों जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है.