छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Weekend Lockdown in Balrampur : बलरामपुर में वीकेंड पर दुकानें रहीं बंद, सड़कों पर सन्नाटा - कलेक्टर कुन्दन कुमार

बलरामपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शनिवार के दिन साप्ताहिक बंदी (Weekend Lockdown) का आदेश दिया है.

Weekend lockdown in Balrampur
बलरामपुर में साप्ताहिक बंदी

By

Published : Jan 29, 2022, 5:27 PM IST

बलरामपुर:बलरामपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शनिवार के दिन साप्ताहिक बंदी (Weekend Lockdown) का आदेश दिया है. पूरे नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज साप्ताहिक लॉक डाउन लागू है. बलरामपुर में रात 08 बजे से सुबह 07 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू है. प्रशासनिक अमला लॉकडाउन के आदेश का पालन कराने में जुटा हुआ है. आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें सुबह से ही बंद रहीं.

यह भी पढ़ें:Republic Day 2022: बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, विधायक डॉ. विनय जायसवाल करेंगे ध्वजारोहण

व्यापारियों ने सुबह से ही बंद रखीं दुकानें
प्रशासनिक टीम साप्ताहिक बंदी के आदेश का पालन कराने को सक्रिय हैं. रामानुजगंज के बस स्टैंड, भारत माता चौक, गांधी चौक, पीपल चौक एवं मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. साप्ताहिक बंदी के कारण दुकानदार भी प्रशासन का सहयोग कर साप्ताहिक बंदी का पूरा पालन कर रहे हैं. बंदी के दौरान राशन, फल, सब्जियां कपड़े एवं अन्य जरूरतों की सभी दुकानें जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद रहीं.

आपातकालीन सेवाओं को छूट
बलरामपुर जिले में साप्ताहिक बंदी के दौरान आपातकालीन सेवाओं जैसे अस्पताल, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को खुला रखने की छूट दी गई है. अन्य किसी भी दुकानों को खोलने अथवा सामान बिक्री की छूट नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details