बलरामपुर: बलरामपुर में रविवार दोपहर को मौसम का मिजाज बदल गया.यहां ठंडी हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. जिसके कारण धूप भी नहीं निकल सकी. मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इसकी वजह से बलरामपुर में सर्दी का सितम और बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें:बलरामपुर में राइस मिल से अवैध चावल जब्त, डीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
जनवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हुई बारिश के साथ ठंडी हवाओं (Raining with cold wind) ने ठिठुरन बढ़ा दी है. नदी पहाड़ों से घिरे हुए होने के कारण यहां ठंड का प्रभाव ज्यादा रहता है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने घरों में सिमट गए हैं. हवाएं भी सर्द हो चुकी है. आने वाले दिनों में शीतलहर का असर देखा जा सकता है.