बलरामपुर: रामानुजगंज की जीवनदायिनी कही जाने वाली कन्हर नदी ज्यादा गर्मी की वजह से अप्रैल में ही सूख गई थी. हाल में हुई बारिश से नदी में जल स्तर बढ़ गया है. इस पानी को रोकने के लिए नगर पंचायत ने नदी के किनारे डबरी बनाया है.
पीने के पानी की किल्लत होगी दूर: रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र की लगभग 25 हजार की आबादी के लिए, कन्हर नदी पेयजल आपूर्ति का एकमात्र स्रोत है. नदी के पानी को फिल्टर कर पाइपलाइन के जरिए घरों तक पानी का सप्लाई की जाती है. कन्हर नदी जशपुर जिले के खुडिया पठार से निकलती है. बारिश ने इस नदी के लिए संजीवनी का काम किया है.
पशु पक्षियों को मिलेगी राहत:भीषण गर्मी में नदी का पानी सूखने के कारण पशु पक्षियों और मवेशियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा था. अब नदी में पानी आने के बाद पशु पक्षियों को बड़ी राहत मिलेगी. कन्हर नदी इस पूरे क्षेत्र की जीवनदायिनी नदी मानी जाती है. सब्जियों की खेती करने वाले किसान सिंचाई के लिए इसी नदी की पानी पर ही निर्भर हैं.