छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ramanujganj: बारिश से कन्हर नदी को मिली संजीवनी, जल स्तर बढ़ा, पेयजल संकट होगा दूर - कन्हर नदी

पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश से रामानुजगंज क्षेत्र की जीवनदायिनी कन्हर नदी में पानी आ गया है. गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों और मवेशियों के लिए कन्हर नदी पानी का एकमात्र स्रोत है. अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते में नदी का पानी पूरी तरह से सूख गया था. इस वजह से पेयजल की किल्लत हो रही थी.

relief from drinking water shortage
बारिश से कन्हर नदी को मिली संजीवनी

By

Published : Apr 28, 2023, 4:00 PM IST

बलरामपुर: रामानुजगंज की जीवनदायिनी कही जाने वाली कन्हर नदी ज्यादा गर्मी की वजह से अप्रैल में ही सूख गई थी. हाल में हुई बारिश से नदी में जल स्तर बढ़ गया है. इस पानी को रोकने के लिए नगर पंचायत ने नदी के किनारे डबरी बनाया है.


पीने के पानी की किल्लत होगी दूर: रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र की लगभग 25 हजार की आबादी के लिए, कन्हर नदी पेयजल आपूर्ति का एकमात्र स्रोत है. नदी के पानी को फिल्टर कर पाइपलाइन के जरिए घरों तक पानी का सप्लाई की जाती है. कन्हर नदी जशपुर जिले के खुडिया पठार से निकलती है. बारिश ने इस नदी के लिए संजीवनी का काम किया है.


पशु पक्षियों को मिलेगी राहत:भीषण गर्मी में नदी का पानी सूखने के कारण पशु पक्षियों और मवेशियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा था. अब नदी में पानी आने के बाद पशु पक्षियों को बड़ी राहत मिलेगी. कन्हर नदी इस पूरे क्षेत्र की जीवनदायिनी नदी मानी जाती है. सब्जियों की खेती करने वाले किसान सिंचाई के लिए इसी नदी की पानी पर ही निर्भर हैं.

यह भी पढ़ें: Ramanujganj: घरों में आ रहा गंदा पानी, लोगों को सता रहा बीमारियों का खतरा


एनीकट खराब होने से बह गया था पानी:नदी के पानी को इकट्ठा करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर महामाया मंदिर के सामने एनीकट बनाया गया था. लेकिन रखरखाव के चलते एनीकेट के गेट खराब हो गए और नदी का पानी बह गया. जिसके बाद गर्मी में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई. नदी के आसपास रहने वाले लोग अपनी दैनिक जरूरतों के लिए नदी पर ही निर्भर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details