बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में 80 प्लस बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए पोलिंग टीम घर पहुंच कर मतदान करवा रही है. इस बीच बलरामपुर में भी गुरुवार को मतदान दल जिले के शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चलगली पहुंचेगी. यहां 106 साल के बुजुर्ग मतदाता हबीबुद्दीन अंसारी घर बैठे मतदान करेंगे.
106 साल के वोटर ने लोगों से की वोट की अपील: बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत चलगली ईटीवी भारत की टीम पहुंची. टीम ने हबीबुद्दीन अंसारी से बातचीत की. बातचीत के दौरान हबीबुद्दीन अंसारी ने बताया कि, " मैं घर बैठे इस बार पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करूंगा. इसके लिए मतदान दल मतदान कराने के लिए गुरुवार को घर आएगी. बलरामपुर जिले में दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है, उसके पहले जो बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता मतदान केन्द्र नहीं पहुंच पाएंगे. उनके लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की है. मेरी लोगों से अपील है कि वो वोट जरूर करें."