छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में राशन नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने संसदीय सचिव का काफिला रोका - राशन वितरण

बलरामपुर के गोपालपुर ग्राम पंचायत (Gopalpur Gram Panchayat) के ग्रामीणों को कई माह से राशन नहीं दिया गया है. जिससे परेशान ग्रामीणों ने दौरे पर निकले संसदीय सचिव चिंतामणि (Parliamentary Secretary Chintamani) का काफिला रोककर उन्हें मामले से अवगत करवाया और जल्द राशन दिलाने की गुहार लगाई. सचिव ने खाद्य विभाग को जल्द मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

Villagers upset due to non-availability of ration in Balrampur
बलरामपुर में राशन नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण

By

Published : Jun 24, 2021, 12:03 PM IST

बलरामपुर:ग्राम पंचायत गोपालपुर (Gopalpur Gram Panchayat Of Balrampur) में राशन दुकान संचालक की दबंगई और राशन नहीं मिलने से ग्रामीण (irregularities in Ration distribution) खासे परेशान हैं. जिसकी शिकायत के लिए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय दौरे पर निकले सामरी विधायक और संसदीय सचिव (Parliamentary Secretary and Samari MLA Chintamani) के काफिले को रुकवाकर उन्हें अपनी परेशानी से अवगत कराया. ग्रामीणों को दो से तीन माह से राशन नहीं दिया गया है, साथ ही केंद्र सरकार की ओर से दिया जाने वाला अतिरिक्त 5 किलो राशन भी उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया. जिससे परेशान ग्रामीण बीच रास्ते में अपना राशन कार्ड लेकर खड़े हो गए और संसदीय सचिव चिंतामणि का काफिला रोककर सारी बातें बताई.

राशन नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने संसदीय सचिव का काफिला रोका

छत्तीसगढ़ में 58 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा 2 महीने का चावल मुफ्त

कई ग्रामीणों को 9 महीनों से नहीं दिया गया राशन

ग्रामीणों ने पहले भी कई बार इसकी शिकायत की है. लेकिन अबतक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं कुछ ग्रामीण किसानों ने बताया कि बीमार होने के कारण वे कई बार राशन नहीं ले पाए. जिसके बाद उनका कार्ड से नाम हट जाने की जानकारी देते हुए लगभग 9 महीने से राशन वितरित (no ration distributed from past 9 months) नहीं किया गया. वहीं संपतिया जिनके माध्यम से राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है. वे ग्रामीणों के आज राशन आएगा, कल राशन आएगा, राशन आने पर देंगे जैसे वाक्यों से आश्वासन देकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं. इस मामले पर संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की परेशानी सुनकर तत्काल खाद्य अधिकारी (food officer) को जांच के निर्देश दिए हैं.

कोरबा में सरकारी राशन मिलने से लोगों को मिली राहत

गरीबों के राशन को दुकानों में बेचा जा रहा: ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गरीब जनता के लिए काफी कुछ करती है. लेकिन इसका लाभ उन्हें नहींं मिल पाता. ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक कि खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ओर से गरीबों के लिए आने वाले राशन उन्हें वितरित नहीं किए जाते. जिसका सीधा अर्थ ये है कि वे दुकानों में राशन बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में गरीब जनता भूखी मर जाएगी. इम मामले में अब देखना ये है कि सचिव चिंतामणि के निर्देश के बाद ग्रामीणों के कब तक राशन मुहैया कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details