बलरामपुर:जिले के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में बीते पन्द्रह दिनों से हाथी का खौफ देखने को मिल रहा है. यहां एक हाथी रात में जंगल से निकलकर बस्तियों में पहुंच किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. कुछ दिनों पहले ये हाथी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी देखा गया था. आरागाही से पुरूषोत्तमपुर जाने वाले रास्ते पर हाथी दिखने की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद वन अमला ने हाथी को फिर जंगल की ओर खदेड़ा.
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में पहुंचा हाथी:वन विभाग की मानें तो रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में पिछले पन्द्रह दिनों से एक हाथी विचरण कर रहा है. वन विभाग के मुताबिक यह हाथी अपने दल से भटक गया है. घने जंगलों से घिरा होने के कारण यहां आए दिन जंगली जानवर पहुंच जाते हैं. जिले की ज्यादातर आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में ही रह रही है. हाथी भोजन की तलाश में बस्तियों तक पहुंच जाता है, जिससे इंसानों और वन्यजीव के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.