छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर से सूरजपुर को जोड़ने वाली जर्जर सड़क से लोग परेशान, सालों से मरम्मत का इंतजार - Demand of villagers of balrampur

बलरामपुर के ककना से अंबिकापुर, परतापुर और कल्याणपुर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसमें बारिश का पानी इकट्ठा हो जाता है. इससे ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

bad condition of road in balrampur
जर्जर सड़क से लोग परेशान

By

Published : Oct 12, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 2:05 PM IST

बलरामपुर: जिले के ककना से अंबिकापुर, परतापुर और कल्याणपुर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली 12 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसमें पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है. सड़क का एक हिस्सा बलरामपुर और दूसरा सूरजपुर जिले में आता है. इस रोड का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ था, लेकिन मरम्मत के अभाव में ये सड़क जर्जर हो गई है. कई सालों से बदहाल इस सड़क की किसी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली. इसके कारण यहां से आने-जाने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जर्जर सड़क से लोग परेशान

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कई बार एसडीएम और विधायक को इसकी शिकायत की है, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है. ककना से कल्याणपुर मार्ग की दूरी 12 किलोमीटर है. यह सड़क दो खंडों में बनी हुई है. वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ककना से अखोरा खुर्द तक 7 किलोमीटर की सड़क का निर्माण बलरामपुर जिला प्रशासन ने करवाया है, जबकि बाकी बचे पांच किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण सूरजपुर जिला प्रशासन ने करवाया है.

पढ़ें:सूरजपुर: जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, संसदीय सचिव ने दिया रोड निर्माण का आश्वासन

जानकारी के मुताबिक, ककना से अखोरा खुर्द तक की सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 साल पहले 30 सितंबर 2009 को बनवाई गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि 12 किलोमीटर की सड़क पर उन्हें सफर करने में 6 घंटे लग जाते हैं. मार्ग पर बाहरी वाहनों की आवाजाही भी लगी रहती है, जिसके कारण सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है, जिसका खामियाजा ग्रामवासी भुगत रहे हैं. वहीं लगातार ग्रामीणों की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होने से उन्होंने जिला प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details