छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: शासकीय भूमि पर रसूखदारों ने किया अवैध कब्जा, ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की टीम मुनुहा गांव पहुंची - बलरामपुर में अतिक्रमण

शासकीय जमीन पर कब्जा हटाने की मांग को लेकर बलरामपुर के ग्रामीणों ने तहसीलदार सुरेश राय को ज्ञापन सौंपा था. जिसपर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं.

memorandum to tehsildar
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोग

By

Published : Oct 21, 2020, 5:53 PM IST

बलरामपुर:राजपुर वन परिक्षेत्र के मुनुआ गांव के एक रसूखदार व्यक्ति ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे ग्रामीण में खासा गुस्सा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के निर्देश पर नगर पंचायत एल्डरमैन गांव पहुंचे और रेंजर अनिल सिंह से मुलाकात की.

मुनूवा गांव में पंचायत के ही दो व्यक्तियों ने झोपड़ी और खालिहन बनाकर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है. इसे लेकर एक दिन पहले ग्रामीणों ने राजपुर तहसीलदार सुरेश राय को ज्ञापन सौंपा था और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को भी इसकी जानकारी दी थी. ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए रेंजर ने वन कर्मियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है.

पढ़ें: शासकीय जमीन पर दबंगों का कब्जा, भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके कब्जाधारी शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे पहले राजनांदगांव के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटनापानी के वन भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की थी. वहीं कुछ दिन पहसे सूरजपुर के ग्रामीणों ने सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल किया था. इस हड़ताल को राजनीतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details