बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है. देर रात तक हल्की और रुक-रुककर बारिश होती रही. वहीं एक ओर बारिश से प्रदेश के किसानों के चेहरे मुस्कुरा गए हैं तो वहीं दूसरी ओर यहीं बारिश उनके लिए आफत साबित हो रही है. छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, नदी नाले उफान पर हैं और लोग जान को हथेली पर रखकर नदी नालों को पार कर रहे हैं.
ऐसी ही एक भयानक तस्वीर बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के परसवार कला गांव की है. यहां ग्रामीण जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रहे हैं. बारिश की वजह से नदी उफान पर है और कुछ ग्रामीण वहीं फंस हैं. जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने ह्यूमन चेन बनाकर बड़ी मशक्कत के बाद नदी पार किया.