बलरामपुर:जिले में गणेश मोड़ गांव में भरमार बंदूक चलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण कंधे पर भरमार को लटकाकर अपनी बाइक खड़ी कर रहा था. इसी दौरान अचानक बंदूक चल गई और गोली सीधे उसके सीने में जा लगी. गोली लगने से ग्रामीण की मौत हो गई, लेकिन ग्रामीण के पास भरमार कैसे आया इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के गणेश मोड़ के कोटपाली पारा का रहने वाला 45 वर्षीय फूलचंद नाग 30 अप्रैल की शाम लगभग 6 से 7 बजे के बीच बाइक से घर पहुंचा, जहां वो खलिहान के पास अपनी बाइक खड़ी कर रहा था. इसी दौरान उसके कंधे पर टंगी भरमार बंदूक अचानक चल गई. भरमार से चली गोली फूलचंद के सीने के दाहिने तरफ जाकर लग गई. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर मृतक का भाई जगमोहन नाग मौके पर पहुंचा. जहां उसका भाई जमीन पर पड़ा मिला, जिसके सीने से खून निकल रहा था.
मामला दर्ज