बलरामपुर :बलरामपुर के कुसमी में स्थित उल्टा पानी का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. प्रशासन की अनदेखी के कारण आज यह प्राकृतिक धरोहर अपना अस्तित्व खोता जा रहा है. इस भीषण गर्मी में भी उल्टा पानी में पानी की कोई कमी नहीं, फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. अब अधिकारी इसके संरक्षण की बात कर रहे हैं.
क्षेत्रवासियों के लिए जीवनदायिनी है उल्टा पानी : प्राकृतिक धरोहर और संपदा से परिपूर्ण बलरामपुर में कई ऐसे धरोहर हैं, जिनका अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. उनमें से एक स्थान है उल्टा पानी. यह कुसमी-सामरी मुख्य मार्ग पर स्थित है. यहां की विशेषता यह है कि पानी सालों से पहाड़ की तरफ चढ़ता है. यह लोगों के लिए न सिर्फ आकर्षण का केंद्र है बल्कि यह क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी भी माना जाता है. भीषण गर्मी में भी यहां का पानी कभी नहीं सूखता और यहां जल की धारा कलकल बहती रहती है.
उल्टी गंगा के नाम से इसे जानते हैं लोग : यहां के लोग इसे उल्टी गंगा के नाम से पुकारते हैं. लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण आज इसका अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो उल्टी गंगा का उपयोग वे पीने के पानी, नहाने व अन्य कार्यों के लिए करते हैं. प्रशासन की अनदेखी यहां ऐसी है कि यहां इसका बोर्ड भी लगा हुआ था, वह भी किसी ने उखाड़ लिया है. आलम यह है कि पानी अभी भी नीचे से ऊपर की ओर चल तो रहा है, लेकिन न तो यहां बोर्ड है और न ही इसके संरक्षण की ही कोई कोशिश की जा रही है.