छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में अनियंंत्रित ऑटो कुएं में गिरा, दो महिलाओं की मौत - ऑटो कुएं में गिरने से दो महिलाओं की मौत

बलरामपुर के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालिकापुर में कुएं में एक अनियंत्रित ऑटो गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि हादसे में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Two women die after falling in auto well
ऑटो कुएं में गिरने से दो महिलाओं की मौत

By

Published : Sep 25, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 3:54 PM IST

बलरामपुर: यात्रियों को लेकर जा रहा एक ऑटो अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत (Two women killed in accident) हो गई, जबकि चार लोगों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस भीषण सड़क दुर्घटना (Horrific Road Accident) के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया. इस हादसे की जानकारी विधायक बृहस्पति सिंह को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

एएसपी सुशील नायक (ASP Sushil Nayak) ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद से ऑटो चालक फरार है. ऑटो, रामानुजगंज से रामचंद्रपुर की तरफ जा रहा था और उसमें सभी सवार एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. कार्यक्रम स्थल से ठीक पहले ही ऑटो तेज रफ्तार में था, जिससे वह अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया और हादसे का शिकार हो गया.

अनियंंत्रित ऑटो कुएं में गिरा

छत्तीसगढ़ : कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत

जिस कुएं में ऑटो गिरा वह पानी से लबालब भरा था. जैसे ही ऑटो उसमें गिरा वैसे ही बचाव के लिए चीख पुकार मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर पीड़ित को लोगों को तत्काल बाहर निकाला. जब तक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी.

पुलिस के साथ ही क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspati Singh) ने भी रेस्क्यू के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके. इस दौरान टुल्लू पंप मोटर की मदद से कुएं में से पानी को बाहर निकाला. बाद में क्रेन की मदद से एक्सीडेंट के 5 घंटे बाद ऑटो को बाहर निकाल लिया गया. पुलिस ने बताया चार अन्य लोगों की सेहत स्थिर है. पुलिस फरार ऑटो चालक की तलाश कर रही है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details