छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम - विधायक बृहस्पति सिंह

बलरामपुर जिले के देवीगंज गांव के तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बहनें तालाब में नहाने के दौरान गहराई में पहुंच गई और डूबने से दोनों की मौत हो गई. दोनों बहनों की मौत से गांव में मातम पसर गया है.

Two sisters died due to drowning in pond
तालाब में डूबने से दो बहनों की मौत

By

Published : Jun 10, 2020, 10:06 PM IST

बलरामपुर: जिले की ग्राम पंचायत देवीगंज में बुधवार को तालाब में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

बलरामपुर में दो सगी बहनों की मौत

विधायक बृहस्पति सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए, मृत बच्चियों के परिजनों को 10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की है. वहीं घटना की जानकारी गांव में फैलने के बाद गांव में मातम पसर गया.

सगी बहनें थी बबीता और कविता

मिली जानकारी के मुताबिक देवीगंज गांव के उत्तरपारा में रहने वाले सुरेश अगरिया की 10 साल की बेटी बबीता और 8 साल की बेटी कविता घर से करीब आधा किलोमीटर दूर में रहने वाले केस्वर जो बच्चियों के दादा लगते थे, उनके साथ बैल-बकरी चराने गई थीं.

तालाब में नहाने के लिए जिद करने लगे बच्चियां

इस दौरान केस्वर पास स्थित तालाब में नहाने जा रहा था, तभी दोनों बच्चियों ने अपने दादा के साथ जाने की जिद की, जिसपर उसने मना किया, लेकिन बच्चियां नहीं मानीं और उन्होंने केस्वर से तालाब किनारे नहाने की बात कही, जिसपर केस्वर मान गया और वो बच्चियों को अपने साथ तालाब मेंं ले गया. तालाब में नहाने के दौरान दोनों बहनें खेलते-खेलते गहराई में चली गईं और पानी में डूब गईं.

बच्चियों को ढूंढने निकली थी मां

जब बहुत देर तक बच्चियां घर नहीं पहुंचीं तो, उनकी मां उन्हें ढूंढने लगी. इस दौरान जब वो तालाब पास पहुंची तो दोनों बच्चियों के कपड़े उन्हें तालाब किनारे में मिले और बच्चियां उन्हें कहीं नजर नहीं आईं, जिसके बाद आसपास के लोगों को बुला कर बच्चियों की तालाब में खोजबीन शुरू की गई . जिसके बाद करीब आधे घंटे के अंतराल में दोनों बच्चियों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

तालाब में बाउंड्रीवाल बनाने की मांग

इस घटना के बाद अब ग्रामीण प्राशासन से तालाब में तत्काल बाउंड्रीवाल कराने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details