छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर दो क्लीनिक सील - डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा

बलरामपुर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Balrampur) के बढ़ते मामले हर दिन लोगों को डरा रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. डिप्टी कलेक्टर ने बिना कोरोना टेस्ट के सर्दी-खांसी और फीवर की दवाई देने पर दो क्लीनिक को सील किया है.

Corona Guideline violation in Balrampur
बलरामपुर में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन

By

Published : May 5, 2021, 10:22 PM IST

बलरामपुर:जिले के रामानुजगंज नगर पंचायत में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दो क्लीनिक को सील कर दिया गया है. डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा ने रामानुजगंज डॉ.नेयाजुउद्दीन अंसारी और रेयाज अंसारी की क्लीनिक को सील कर दिया. दोनों कोरोना जांच रिपोर्ट के बिना ही खांसी-सर्दी और फीवर की दवाई दे रहे थे. दोनों के खिलाफ पहले भी शिकायत हुई थी. प्रशासन ने दोनों को समझाइश देने के बाद छोड़ दिया था. बुधवार को कोविड-19 के जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा ने क्लीनिक को सील कर दिया.

बलरामपुर में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर दो क्लीनिक सील

यूनानी और आयुर्वेदिक पद्धति से कर रहे थे इलाज

डिप्टी कलेक्टर ने बताया दोनों शहर के अंदर यूनानी और आयुर्वेदिक पद्धति से क्लीनिक का संचालन कर रहे थे. दोनों डॉक्टर बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के सर्दी-खांसी वाले मरीज का इलाज कर रहे थे. वहीं क्लीनिक पर बहुत ही ज्यादा संख्या में भीड़ देखी गई. जिसको लेकर इन्हें पहले भी समझाइश दी गई थी. लेकिन सारे नियमों को दरकिनार करते हुए इलाज किया जा रहा था. जहा आज कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप दोनों क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की गई है.

कोरबा में बिना डॉक्टर पर्ची के दवा बेचने पर मेडिकल स्टोर सील

दुर्ग में दुकान सील कर 106 बोरी आलू जब्त

दुर्ग जिले में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर सुपेला आकाशगंगा सब्जी मंडी में कार्रवाई की गई. भिलाई नगर निगम और सुपेला पुलिस संयुक्त टीम ने दुकान को सील करते हुए वहां रखे सामान को जब्त किया है. आकाशगंगा सब्जी मंडी में फिर एक बार लॉकडाउन का उल्लंघन पर निगम ने सख्ती से कार्रवाई की है. निगम की मोबाइल टीम सब्जी मंडी और अन्य प्रमुख मार्केट पर विशेष निगरानी रख रही है. नेहरू नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि को लगातार आकाशगंगा सब्जी मंडी की शिकायत मिली रही थी. जिसके आधार पर इन क्षेत्रों में मोबाइल टीम निरीक्षण कर रही थी. निरीक्षण के दौरान ज्यादातर दुकाने बंद पाई गई. लेकिन एक दुकान खुली मिली. जिसमें शटर खोलकर आलू की बोरियों की अनलोडिंग की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details