छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur Assistant teacher suspended: शैक्षणिक कार्य में लापरवाही, दो शिक्षक निलंबित

बलरामपुर में शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो सहायक शिक्षक निलंबित हो गए है. क्लेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे ने निलंबित (Two assistant teacher suspended in Balrampur) किया है.

two teachers suspended
दो शिक्षक निलंबित

By

Published : Apr 22, 2022, 8:01 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर में शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो सहायक शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे ने निलंबित (Two assistant teacher suspended in Balrampur) कर दिया है. दोनों निलंबित सहायक शिक्षकों का नाम सिरधनी सिंह और मोहन राम है.

यह भी पढ़ें:धमतरी: फर्जी रॉयल्टी छपवाकर किया रेत का अवैध उत्खनन, 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले अधिकारी ले रहे जायजा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा होना है. इससे पहले जिले की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने कलेक्टर कुन्दन कुमार 20 अप्रैल को विकासखण्ड बलरामपुर किया. इस दौरान प्राथमिक शाला हरदीदोहर एवं पहाड़ी कोरवा आश्रम सरगड़ी का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में विद्यालय एवं आश्रम में अव्यवस्था और बच्चों का स्तर कम पाया गया. इसके साथ ही साफ-सफाई, रंग-रोगन प्रिंट चार्ट और कई प्रकार के कार्य में कमी पाए गए है.

कलेक्टर ने बच्चों को गणित का एक प्रश्न हल करने के लिए दिए. लेकिन कक्षा में उपस्थित किसी भी छात्र ने प्रश्न को हल नहीं कर सके. जिस पर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने नाराजगी व्यक्त किया. ये सभी खामियां लापरवाही के तौर पर उजागर होने से कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए थे.

दो शिक्षक निलंबित:दो शिक्षक दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया है. प्राथमिक शाला हरदीदोहर के सहायक शिक्षक एलबी सिरधानी सिंह और पहाड़ी कोरवा आश्रम सरगड़ी के सहायक शिक्षक एलबी प्रभारी आश्रम अधीक्षक मोहन राम है. जारी आदेश के मुताबिक, निलंबन अवधि में सिरधनी सिंह और मोहन राम को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details