बलरामपुर:कांग्रेस ने रामानुजगंज विधानसभा सीट से अजय तिर्की को चुनाव मैदान में उतारा है. अजय तिर्की के प्रचार के लिए रविवार को डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव खुद पहुंचे. रामचंद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिंहदेव ने कहा कि विकास के लिए कांग्रेस को वोट दीजिए. प्रचार के दौरान टीएस सिंहदेव की छोटी बहन आशा कुमार सिंहदेव भी मौजूद रहीं. रामानजुगंज की सीट पर इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है.
रामानुजगंज में प्रचार करने पहुंचे टीएस सिंहदेव, जनता से विकास के नाम पर वोट करने की अपील, राज्य सरकार की योजनाओं को बताया भाग्य बदलने वाला - रामानुजगंज विधानसभा सीट
TS Singhdeo Visit Ramanujganj सरगुज संभाग की रामानुजगंज सीट पर इस बार मुकाबला जोरदार होगा. सरगुजा संभाग की सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी ने सरगुजा संभाग की सीटों को साधने के लिए परिवर्तन यात्रा बस्तर से निकाली थी. बस्तर से शुरू हुई ये यात्रा सरगुजा में जाकर समाप्त हुई थी. बीजेपी को इस बार यहां से कमल खिलने की उम्मीद है,जबकी कांग्रेस को अपनी योजनाओं के दम पर जीत का भरोसा है. Chhattisgarh Election 2023
![रामानुजगंज में प्रचार करने पहुंचे टीएस सिंहदेव, जनता से विकास के नाम पर वोट करने की अपील, राज्य सरकार की योजनाओं को बताया भाग्य बदलने वाला Deputy CM TS Singhdev](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-11-2023/1200-675-20007920-thumbnail-16x9-tsbaba.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 12, 2023, 5:47 PM IST
सियासी ऐलान, बढ़ा घमासान:अजय तिर्की के प्रचार के लिए पहुंचे उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने जनता से विकास के नाम पर वोट करने की अपील की. सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से छत्तीसगढ़ की दशा और दिशा दोनों बदली. हमने किसानों का कर्ज माफ किया. गरीब आदिवासियों को अब हम दस लाख का हेल्थ बीमा देने जा रहे हैं. धान खरीदी में छत्तीसगढ़ अव्वल है. वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर साल 15 हजार रुपए दिए जाएंगे. जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा.
रामानुजगंज में कांटे का मुकाबला:कर्ज माफी से लेकर महिलाओं को हर साल 15 हजार रुपए दिए जाने का कांग्रेस ने ऐलान किया है. राज्य सरकार की ओर से किया गया ये चुनावी ऐलान वोटरों की मानसिकता पर कितना असर डालेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा. बीजेपी और कांग्रेस जिस तरह से जनता के बीच चुनावी घोषणाएं एक दूसरे से आगे बढ़कर कर रहे हैं उससे 70 सीटों की सियासी लड़ाई और दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है