बलरामपुर: रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने भाजपा पर शिक्षा मंत्री को हाईजेक करने का आरोप लगाया था. इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सभी को अपनी वाणी में संयम रखना चाहिए. उन्होने कहा कि जब भगवान से भी दुनिया में 19-20 हो सकता है तो ये तो मंत्री और दूसरे लोगों की बात है.
शिक्षामंत्री को हाईजैक करने वाले बृहस्पति सिंह के बयान पर बोले सिंहदेव उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों पर साथियों और जनता का दबाव रहता है इसलिए सभी का काम पूरा नहीं हो सकता है और सभी को खुश भी नहीं किया जा सकता है. सिंहदेव शनिवार को बलरामपुर दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने शंकरगढ़ के कमारी के हाईस्कूल में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट में शिरकत की.
सिंहदेव ने किया ये घोषणा
खेल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को पता चला कि 400 छात्रों का ये हाईस्कूल एक गौशाले में संचालित है. मामला संज्ञान में आते ही सिंहदेव ने तत्काल शिक्षा मंत्री से बात कर वहां भवन बनाए जाने की घोषणा की जो अगले बजट में शामिल कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कमरी में मिनी स्टेडियम और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की भी घोषणा की है.
प्रत्योगिता में 40 टीमों ने लिया हिस्सा
हाईस्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया था और सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया. फाइनल मुकाबला घुघरी और सरगंवा की टीम के बीच खेला गया था. इसमें पेनाल्टी शूटआउट में घुघरी की टीम ने सरंगवा को एक गोल से हराकर जीत हासिल की. विजेता टीम को मुख्य अतिथी सिंहदेव ने नकद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया. वहीं उपविजेता को भी नकद पुरस्कार और ट्राफी दिया गया.