छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

TS Singh Deo Supporters Celebrate: टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने पर समर्थकों में उत्साह, जमकर की आतिशबाजी - TS Singh Deo Supporters Celebrate

TS Singh Deo Supporters Celebrate टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने का निर्णय बुधवार को कांग्रेस आलाकमान ने लिया. इस निर्णय के बाद से ही प्रदेशभर में टीएस सर्थकों में खासा उत्साह दिख रहा है. जिले के रामानुजगंज में एनएसयूआई ने जमकर आतिशबाजी की और जश्न मनाया.Balrampur News

TS Singh Deo Supporters Celebrate
टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने पर समर्थकों में उत्साह

By

Published : Jun 29, 2023, 9:25 PM IST

टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने पर समर्थकों में उत्साह

बलरामपुर:कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को मंत्री टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की. इस निर्णय के बाद प्रदेशभर में टी एस सिंहदेव के समर्थक जश्न मना रहे हैं. जिले के रामानुजगंज में टीएस सिंहदेव के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. NSUI ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जमकर आतिशबाजी की और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

सिंहदेव समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी:बुधवार की रात जैसे ही टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री बनाने की खबरें सामने आई, सिंहदेव समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. कल रात से ही रामानुजगंज में आतिशबाजी किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता का माहौल है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह:प्रतीक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि"कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री टी एस सिंह देव को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ निश्चित रूप से सरगुजा संभाग की सभी सीटें कांग्रेस की झोली में आएंगी."राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार मानते हुए कहा कि"केंद्रीय नेतृत्व ने ये सही निर्णय लिया है."

Chhattisgarh First Deputy CM: टीएस सिंहदेव दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी
Chhattisgarh Deputy CM: जानिए कौन हैं टीएस सिंहदेव, जिन्हें स्वास्थ्य मंत्री से बनाया गया डिप्टी सीएम
Raman Singh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व पर लड़ेगी चुनाव, इसलिए बाबा को बनाया 60 दिन का डिप्टी सीएम: रमन सिंह

जानिए कौन हैं टीएस सिंहदेव:टीएस सिंहदेव सरगुजा की अंबिकापुर विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. सिंहदेव 2013 से 2018 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 2018 विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करने में टीएस सिंहदेव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ढ़ाई ढ़ाई साल के सीएम के फॉर्मूले को लेकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से उनकी मनमुटाव की खबरें भी लगातार चल रही थी. इसी बीच उन्हें छत्तीसगढ़ का पहला डिप्टी बनाने के फैसले ने सबको चौंकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details