बलरामपुर: जिले के शंकरगढ़ थाने क्षेत्र में पहली बार तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तलाक देने की शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत के बाद शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम लॉ के तहत अपराध दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर टोनही प्रताड़ना और दहेज प्रताड़ना का भी अपराध दर्ज किया है.
महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक देने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ न्यूज
ग्राम पंचायत कोठली में रहने वाली महिला सबीना मोमिन ने अपने पति साजिद पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बलरामपुर थाना
ग्राम पंचायत कोठली में रहने वाली महिला सबीना मोमिन ने अपने पति साजिद और अपने सास, ससुर और पति के बड़े भाई के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तालाक देने का आरोप लगाया है.
आरोपी पति गिरफ्तार
सबीना ने बताया कि उसके पति साजिद ने उसे सामाजिक मीटिंग में तीन बार तलाक कहा और फिर उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया. वहीं ससुराल वाले उसे बार-बार टोनही कहकर प्रताड़ित करते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति साजिद को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Nov 26, 2019, 11:32 PM IST