बलरामपुर: देशभर में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. आमजन भी उत्साहित होकर अभियान से जुड़ रहे हैं. भारत की आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मना रहे हैं. इसी क्रम में आज शनिवार को जिले के रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए.
बलरामपुर के रामानुजगंज में धूमधाम से निकली गई तिरंगा रैली
बलरामपुर के रामानुजगंज में धूमधाम से तिरंगा रैली निकाली गई. पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.
यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा के लालकिला में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव
मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव:इस साल भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसी उपलक्ष्य को विशेष बनाया जा रहा है. देशभर में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. 1947 से पहले भारत ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी की जंजीरों से जकड़ा हुआ था. 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ था. तभी से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाता है.
रामानुजगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा:शनिवार को रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में नगर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों और सड़कों से होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए. लोगों में देश प्रेम की भावना का माहौल निर्मित हो गया और गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है.
हर घर तिरंगा अभियान:अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों और छत पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है. शासन तथा प्रशासन के तरफ से किया गया है. आमजन पूरे उत्साह के साथ अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगा रहे हैं. जिससे चारों ओर देशभक्ति की भावना का संचार हो रहा है.