तातापानी महोत्सव में होगा ट्राइबल फैशन वॉक,तीन दिवसीय मेले की तैयारियां पूरी - ट्राइबल फैशन वॉक
Tribal Fashion Walk बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. जिले के कलेक्टर तैयारियों का जायजा लेने तातापानी पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई और मेला स्थल दौरा किया.Tatapani Mahotsav
बलरामपुर :तातापानी महोत्सव के लिए अब तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं. कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कार्यक्रम स्थल का दौरा करके अधिकारियों को काम जल्दी पूरा करने के दिशा निर्देश दिए हैं. तातापानी महोत्सव में बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकारों के साथ ही आदिवासी संस्कृति परंपरा के मुताबिक ट्राइबल फैशन वॉक का आयोजन भी किया जाएगा.
गर्म पानी के स्त्रोत के लिए प्रसिद्ध है तातापानी :बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध गर्म जल स्त्रोत तातापानी में मकर संक्रान्ति पर्व के मौके पर जिला प्रशासन तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन करता है. बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने तातापानी मंदिर परिसर में किए जा रहे साफ-सफाई, रंग-रोगन कार्य का जायजा लिया.इस दौरान मंदिर परिसर के नजदीक हर्बल गार्डन में हो रहे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया
व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश :कलेक्टर ने मंदिर मेला परिसर में चलित बायो टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.साथ ही मेला स्थल और मंदिर परिसर में लगाए गए स्ट्रीट लाइट के संबंध में अधिकारियों को खराब लाइट्स बदलने के निर्देश दिए.इसके बाद कलेक्टर ने तातापानी महोत्सव ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों से सौंपे गए कामों के अनुसार प्रगति की जानकारी ली. कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय के साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रदर्शन को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा.
ट्राइबल फैशन वॉक का आयोजन :तातापानी महोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन 16 जनवरी को आदिवासी संस्कृति और परंपरा की पहचान लोगों के बीच बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्राइबल फैशन वॉक का भी आयोजन किया जाएगा.