बलरामपुर: जिले के बरदर गांव में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ है. इस दिन एक घर का चिराग बुझ गया. ट्रैक्टर पलटने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक खुद ट्रैक्टर चला रहा था लेकिन ट्रैक्टर की स्पीड काफी तेज थी.
बलरामपुर में दर्दनाक हादसा:मृतक युवक का नाम आशीष टोप्पो है. जो रामानुजगंज क्षेत्र के नगरा गांव का रहने वाला था. ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था. अपने किसी काम से सुबह ट्रैक्टर लेकर बरदर गया था. वहां से वापसी के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वह पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के दौरान ट्रैक्टर में मृतक के साथ एक दूसरा युवक भी मौजूद था लेकिन हादसे के बाद वह फरार हो गया.