बलरामपुर : साल 2022 के अंत के साथ नए साल 2023 के पहले दिन लोग काफी उत्साहित हैं. पिकनिक स्पॉट या फिर टूरिस्ट स्पॉट पर घूमने जा रहे हैं. बलरामपुर रामानुजगंज प्राकृतिक रूप से काफी समृद्ध है.यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ धाराप्रवाह बह रही नदियां झरने साथ ही अनेकों प्राकृतिक पर्यटन स्थल प्रकृति की गोद में है. बलरामपुर के उन कुछ प्रसिद्ध स्थलों से रूबरू करा रहे हैं. जहां लोग नए साल में प्रकृति की अनूठी खूबसूरती का दीदार कर रहे हैं.
रामानुजगंज के पर्यटन स्थल :रामानुजगंज का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पल्टन घाट, गुरू सिंधु वाटरफॉल तातापानी और सतबहिनी वाटरफॉल नये वर्ष 2023 की शुरुआत में स्थानीय लोगों सहित झारखंड बिहार सहित आसपास के सभी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और लोग प्रकृति की अनूठी खुबसूरती का दीदार कर रहे हैं.
पलटन घाट की खूबसूरती :रामानुजगंज से महज 4 किलोमीटर दूरी पर प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट Paltan Ghat है. जहां नए साल 2023 का उत्सव मनाने छत्तीसगढ़ सहित झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां के शांत प्राकृतिक वातावरण में जिंदगी के तनाव को भूलकर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं.
क्यों प्रसिद्ध है पलटन घाट :पल्टन घाट पर कन्हर नदी के बीच प्राकृतिक रूप से निर्मित सफेद और काले रंग के पत्थर (Black and white stone of paltan ghat) यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. घने जंगलों और नदी पहाड़ों से घिरा हुआ यह पर्यटन स्थल अपने सौंदर्य से पर्यटकों को मोहित कर रहा है. पर्यावरण के सौंदर्य को निहारने यहां साल भर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है.
गुरू सिंधु जलप्रपात का मनोरम दृश्य : रामानुजगंज से 40 किलोमीटर दूरी पर झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा को विभाजित करने वाली कन्हर नदी पर स्थित गुरु सिंधु जलप्रपात Guru Sindhu Falls का दृश्य अत्यंत ही मनोरम है. यहां की प्राकृतिक छटा अलौकिक है. पथरीले चट्टानों को चीरकर नदी का पानी झरने का रूप ले लेता है.पहाड़ से गिरने वाले झरने की आवाज काफी दूर तक सुनायी पड़ती है. ऊंचाई से पानी गिरने से सफेद झाग बन जाता है, मानो दूध की नदी बह रही हो. यहां आने पर सुकून महसूस होता है. 3-4 वर्ष पहले गुरु सिंधु पयर्टन स्थल के बारे में बहुत कम लोग ही जानते थे लेकिन अब धीरे धीरे इस प्राकृतिक पर्यटन स्थल की प्रसिद्धि बढ़ती ही जा रही है. प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक यहां का दीदार करने पहुंच रहे हैं.
तातापानी में गर्म पानी का रहस्य :जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद गर्मपानी के रहस्यों से भरा Tatapani इस जिले का प्रमुख धार्मिक सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल है. धरती के अंदर से अनवरत निकल रहे गर्मपानी के कारण यह जगह छत्तीसगढ़ सहित देशभर में प्रसिद्ध है. यहां भगवान शिव का मंदिर है. साथ ही यहां रखी हुई मूर्तियां भी प्राचीन हैं. समय के साथ यह प्राचीन धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्थल विकसित हो रहा है. प्रतिदिन यहां हजारों कि संख्या में देशभर से पर्यटक एवं श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नए साल में मंदिरों के दर्शन के लिए उमड़े भक्त
सतबहिनी वाटरफॉल में सनराइज और सनसेट का नजारा :रामानुजगंज से 18 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत विश्रामनगर में मौजूद Satbahini Waterfall अपने आप में नायाब प्राकृतिक पर्यटन स्थल है. लेकिन क्षेत्र के बहुत कम लोग ही इस बेहतरीन प्राकृतिक स्थल वाटरफॉल के बारे में जानते हैं. लेकिन अब इस प्राकृतिक वाटरफॉल की प्रसिद्धि भी बढ़ रही है. नए साल में यहां भी पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. ऊंची पहाड़ियों से आ रहा पानी यहां झरने का रूप ले लेता है. दूरदराज के जंगलों से आते हुए बारिश का पानी पत्थरों, चट्टानों से टकराते हुए अनेकों छोटे-छोटे झरने निर्मित होते हैं. यहां नेचुरल सनसेट पॉइंट चारों तरफ से ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरा हुआ है.Ramanujganj latest news