छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: बेल्जियम से आया सैलानी लॉक डाउन में फंसा, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी - बलरामपुर की खबर

Covid19 की वजह से हुए लॉक डाउन के कारण बेल्जियम से आया एक टूरिस्ट बलरामपुर में फंसा हुआ है. इसकी जानकारी टूरिज्म डिपार्टमेंट ने ट्विटर में अपलोड की जिसके बाद प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया और बेल्जियम के टूरिस्ट को केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद मुंबई रावाना करने मे कवायद की जा रही है.

Tourist from Belgium got trapped in lock down
बेल्जियम से आया सैलानी

By

Published : Apr 5, 2020, 10:18 PM IST

बलरामपुर :Covid19 की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण बेल्जियम से आया एक टूरिस्ट बलरामपुर में फंसा हुआ है. इसकी जानकारी टूरिज्म डिपार्टमेंट ने ट्विटर में अपलोड की जिसके बाद प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया और बेल्जियम के टूरिस्ट को केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद मुंबई रावाना करने मे कवायद की जा रही है. फिलहाल टूरिस्ट बलरामपुर में प्रशासन की देख रेख में सुरक्षित हैं.

इसे लेकर सीएम बघेल ने ट्वीट भी किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है की बेल्जियम राष्ट्र का एक टूरिस्ट बलरामपुर छत्तीसगढ़ में है और वहां सुरक्षित रूप से रह रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने लिखा एक टूरिस्ट बलरामपुर में सुरक्षित है. बेल्जियम के महावाणिज्य दूतावास के अनुरोध पर, हमने उसे मुंबई स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही केंद्रीय सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने इस जानकारी को @BelgiuminIndia को टैग भी किया है.इसके पहले छ्त्तीसगढ़ टूरिज्म ने टूरिस्ट की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर कर जानकारी दी थी. उसी पर सीएम की ये प्रतिक्रिया आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details