बलरामपुर: बेल्जियम से आया सैलानी लॉक डाउन में फंसा, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी - बलरामपुर की खबर
Covid19 की वजह से हुए लॉक डाउन के कारण बेल्जियम से आया एक टूरिस्ट बलरामपुर में फंसा हुआ है. इसकी जानकारी टूरिज्म डिपार्टमेंट ने ट्विटर में अपलोड की जिसके बाद प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया और बेल्जियम के टूरिस्ट को केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद मुंबई रावाना करने मे कवायद की जा रही है.
![बलरामपुर: बेल्जियम से आया सैलानी लॉक डाउन में फंसा, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी Tourist from Belgium got trapped in lock down](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6676827-658-6676827-1586103664453.jpg)
बेल्जियम से आया सैलानी
बलरामपुर :Covid19 की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण बेल्जियम से आया एक टूरिस्ट बलरामपुर में फंसा हुआ है. इसकी जानकारी टूरिज्म डिपार्टमेंट ने ट्विटर में अपलोड की जिसके बाद प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया और बेल्जियम के टूरिस्ट को केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद मुंबई रावाना करने मे कवायद की जा रही है. फिलहाल टूरिस्ट बलरामपुर में प्रशासन की देख रेख में सुरक्षित हैं.