छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Tiger terror in Ramanujganj: बलरामपुर के रामानुजगंज में बाघ की दहशत, वन विभाग ने लोगों को जंगल जाने से किया मना

बलरामपुर के रामानुजगंज में बाघ की मौजूदगी से दहशत का माहौल है. जब से बाघ ने मवेशी को शिकार बनाया है. तब से यहां के लोगों में डर और खौफ है. वन विभाग भी अब अलर्ट हो गया है. बाघ ने मवेशी का शिकार शुक्रवार की शाम को किया. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप है.

Tiger terror in Ramanujganj
बलरामपुर में बाघ

By

Published : Mar 11, 2023, 8:27 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 8:52 PM IST

बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत बाघ की दहशत से हड़कंप मच गया है. बाघ ने परहियाडीह गांव में एक मवेशी को अपना शिकार बनाया. जिसके बाद से लोगों में डर है. वन विभाग की तरफ से मुनादी करवा कर ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही बाघ की तलाश भी की जा रही है.कुछ दिनों पहले वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में बाघ को घूमते हुए देखा गया था. बाघ मोरन नदी के आसपास और मुख्य सड़क के किनारे तक पहुंच चुका था. वन विभाग के द्वारा निगरानी की जा रही थी. जिसके बाद बाघ जंगल के रास्ते से ही रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के ग्राम परहियाडीह के जंगल में पहुंच गया.

बाघ ने बैल को बनाया शिकार: बाघ ने शुक्रवार को बैल को अपना शिकार बनाया. उसके बाद बाघ मवेशी को करीब 20 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया. मवेशी को शिकार बनाने के बाद बाघ जंगल की दूसरे तरफ भाग निकला.

बीते कई दिनों से है बाघ की मौजूदगी: वन विभाग की तरफ से बताया गया है कि यह बाघ एक जगह पर नहीं रहता है. बल्कि इधर से उधर भ्रमण कर रहा है. पिछले दिनों बच्छराज कुंवर धाम के जंगलों में बाघ घूम रहा था. धमनी फॉरेस्ट रेंज के जंगल से होते हुए बाघ अब यहां तक आ पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: Tiger terror in Pratappur forest : प्रतापपुर में बाघ की दहाड़, ग्रामीणों में फैली दहशत

लोगों को जंगलों में नहीं जाने की दी गई सलाह: रामानुजगंज रेंजर संतोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि "लोगों को जंगल क्षेत्र में ना जाने की सलाह दी जा रही है. ग्रामीणों को इसके संबंध में सर्तकता बरतने के लिए समझाइश दी गई है."

Last Updated : Mar 11, 2023, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details