छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद तीन छात्राएं बेहोश, अस्पताल में भर्ती

बलरामपुर के पशुपति पुर हाईस्कूल में कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद 3 छात्राएं अचानक बेहोश हो गई. बेहोशी के हालत में सभी छात्राओं को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Three girl students faint after getting corona vaccine
कोरोना वैक्सीन लगने के बाद तीन छात्राएं बेहोश

By

Published : Jan 6, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 2:01 PM IST

बलरामपुर: पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी. वहीं बलरामपुर के पशुपति पुर हाईस्कूल में कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद 3 छात्राएं अचानक बेहोश हो गई. बेहोशी के हालत में सभी छात्राओं को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां तीनों छात्राओं का इलाज चल रहा है. छात्राओं के बेहोश होने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हरकत में आ गया है.

वैक्सीन लगने के बाद तीन छात्राएं बेहोश

ADM, SDM और जिला पंचायत सीईओ हुए कोरोना पॉजिटिव, मीटिंग में हुए थे शामिल

तीनों छात्राओं को हो रही है सांस लेने में दिक्कत

हाईस्कूल में पढ़ रही छात्राओं को टीकाकरण के बाद सांस लेने में परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार स्कूल में वैक्सीन लगने के थोड़ी देर बाद तीनों छात्राएं साप्ताहिक बाजार चली गई थी. तीनों छात्राओं को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर (Civil Hospital Wadrafnagar) में इलाज के लिये लाया गया है. जहां तीनों छात्राओं का डॉक्टरों के निगरानी में इलाज जारी है.

3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण

बलरामपुर में 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसके लिए स्कूलों में अभियान (Campaign in Schools) चलाया जा रहा है. बलरामपुर में 46 हजार से अधिक बच्चों के टीकाकरण (Vaccination) का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण के बाद तबीयत बिगड़ने से सवाल भी उठ रहे हैं. टीकाकरण के पहले (Before Vaccination) आवश्यक जांच किया जाना जरूरी रहता है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details