छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुरः लॉज के कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश - couples body was foun in the lodge

एसपी ऑफिस के सामने एसएस लॉज के कमरे में गुरुवार शाम एक दंपति की लाश मिली है. पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के बीच आपस में बहस हुई होगी, जिसके बाद पति ने पहले पत्नी की हत्या की होगी और बाद में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली होगी. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.

couples body was foun in the lodge
बलरामपुर हत्या

By

Published : Jan 8, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 2:00 PM IST

बलरामपुरः जिले के एसपी ऑफिस के सामने एसएस लॉज के कमरे में गुरुवार शाम एक दंपति की लाश मिली है. लॉज संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और लॉज के कमरे को सील कर दिया.

दंपति

पुलिस कर रही परिजनों का इंतजार

पुलिस ने शुक्रवार सुबह तक लॉज का कमरे नहीं खोला. पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. रामानुजगंज थाना क्षेत्र के लॉज में 6 जनवरी को दंपति रुके थे. गुरुवार शाम को उनकी लाश कमरे से मिली. शुरुआती जांच के बाद पुलिस की आशंका है कि विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या की होगी और इसके बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली होगी. हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी इनकार नहीं कर रही है. फिलहाल जांच जारी है. पत्नी की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

पढ़ें-जगदलपुर: बेटे के प्रेम प्रसंग में गई मां की जान !

कई सवाल अनसुलझे

6 जनवरी को रिक्ता मिस्त्री अपने पति विद्युत विश्वास के साथ लॉज में पहुंची थी. मृतकों के परिवारिक सूत्रों के मुताबिक 6 जनवरी को वे रायपुर से लौटे थे. पुलिस अब इस मामले के अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. जिसके बाद यह खुलासा हो पाएगा कि मृतक दंपति राजधानी से लौटने के बाद आखिरकार अपने घर क्यों नहीं गए और लॉज में क्यों रुके?.

Last Updated : Jan 8, 2021, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details