बलरामपुरः जिले के एसपी ऑफिस के सामने एसएस लॉज के कमरे में गुरुवार शाम एक दंपति की लाश मिली है. लॉज संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और लॉज के कमरे को सील कर दिया.
पुलिस कर रही परिजनों का इंतजार
पुलिस ने शुक्रवार सुबह तक लॉज का कमरे नहीं खोला. पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. रामानुजगंज थाना क्षेत्र के लॉज में 6 जनवरी को दंपति रुके थे. गुरुवार शाम को उनकी लाश कमरे से मिली. शुरुआती जांच के बाद पुलिस की आशंका है कि विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या की होगी और इसके बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली होगी. हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी इनकार नहीं कर रही है. फिलहाल जांच जारी है. पत्नी की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है.