बलरामपुर तातापानी महोत्सव में लगेगा पर्यटकों का मेला, मंदिर परिसर का किया जा रहा कायाकल्प - गर्म जलकुंडों का रहस्य
Balrampur Tatapani Mahotsav: बलरामपुर तातापानी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. मंदिर परिसर का कायाकल्प किया जा रहा है. यहां इस बार भारी संख्या में पर्यटकों के जुटने की संभावना है.
बलरामपुर: जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तातापानी में महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. मंदिर परिसर का रंग-रोगन और साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है. जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके का जायजा लेने लगातार तातापानी पहुंच रहे हैं. तातापानी महोत्सव में बॉलीवुड, छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.
14 जनवरी से तीन दिवसीय महोत्सव होगा शुरू: गर्म जल स्त्रोत तातापानी में 14 जनवरी से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन होने वाला है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. तातापानी मंदिर परिसर और आसपास साफ-सफाई किया जा रहा है.
यहां मकर संक्रांति की तैयारी चल रही है. गर्म पानी निकलने के कारण इस जगह का नाम तातापानी पड़ा है. यहां भगवान भोलेनाथ का मंदिर है. यहां के गर्म पानी में नहाने से कई रोगों का इलाज होता है. चर्म रोग, कुष्ठ रोग सहित कई बिमारियां इस पानी में नहाने मात्र से दूर हो जाते हैं. -बिहारी राम, पुजारी, तातापानी मंदिर
तातापानी को लेकर प्रचलित है मान्यताएं:तातापानी छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में अपने गर्म जल कुण्ड के लिए प्रसिद्ध है. इन गर्म जलकुंडों का रहस्य आज तक कोई समझ नहीं पाया है. दरअसल, तातापानी में धरती के गर्भ से हजारों वर्षों से गर्म पानी निकल रहा है. ऐसी मान्यता है कि यहां के गर्म पानी में नहाने से कई बीमारियां दूर हो जाती है.
तातापानी महोत्सव के पहले मंदिर परिसर और तपेश्वर महादेव की प्रतिमा का रंग-रोगन जोरो-शोरों से चल रहा है. छत्तीसगढ़ सहित झारखंड बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश के साथ कई राज्यों से लोग तातापानी महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचते हैं.-रेना जमील, सीईओ, जिला पंचायत
बॉलीवुड, छॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति: तातापानी महोत्सव में हर साल बॉलीवुड के साथ ही छतीसगढ़ी और भोजपुरी सिनेमा के कलाकार पहुंचते हैं. तातापानी महोत्सव में इस साल भी बॉलीवुड, छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी सिनेमा जगत के कलाकार पहुंचेंगे. सभी अपनी-अपनी प्रस्तुति से महोत्सव में समां बांधेंगे. तातापानी महोत्सव 14, 15 और 16 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस साल भी छतीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.