छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Tatapani Festival: बलरामपुर में तातापानी महोत्सव में नहीं होंगे सांस्कृतिक आयोजन, धार्मिक आयोजन को छूट - रहस्यमयी गर्म जल

Tatapani Festival: कोरोना संक्रमण की वजह से बलरामपुर में होने वाले तातापानी महोत्सव पर रोक लगा दिया गया है. मकर संक्रांति पर यह आयोजन होता था. इसकी जगह पर इस बार धार्मिक आयोजन को छूट दिया गया है.

Cultural events will not be held in Tatapani Festival
तातापानी महोत्सव में नहीं होंगे सांस्कृतिक आयोजन

By

Published : Jan 8, 2022, 10:11 AM IST

बलरामपुरःअपने रहस्यमयी गर्म जल (Mysterious Hot Water) स्त्रोत के लिए देशभर में प्रसिद्ध तातापानी (Famous Place) में इसक साल भी किसी भी तरह के सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे. अंतरराज्यीय सीमा से जुड़ाव होने के कारण कोविड 19 संक्रमण बढ़ने की आशंका है. तातापानी महोत्सव (Tatapani Festival) का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धार्मिक आयोजन के रूप में किया जाएगा.

सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आते हैं लोग
प्रतिवर्ष मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर तातापानी महोत्सव व मेले (Tatapani Festival and Fair) का आयोजन किया जाता है. लोक आस्था के इस पर्व में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के सीमावर्ती राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. वर्तमान में कोविड-19 के प्रसार की तीव्रता को देखते हुए सांस्कृतिक आयोजनों व कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. मेला आयोजन समिति ने कलेक्टर से मकर संक्रांति के अवसर पर तातापानी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामान्य धार्मिक आयोजन के लिए मांग की है.
Weather Updates in Chhattisgarh: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने के आसार
धार्मिक गतिविधि होंगे आयोजित
मेला समिति ने कोविड संक्रमण को देखते हुए किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधि (Cultural Activity) का आयोजन नहीं करने पर सहमति जताई है. आगे की परिस्थिति व संक्रमण दर को देखते हुए कड़ी पाबंदियों व सादगी के साथ ही मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना व धार्मिक गतिविधियां (Religious Activity) आयोजित की जायेगी. जिले की सीमा 3 राज्यों से जुड़ी होने के कारण किसी भी सांस्कृतिक गतिविधि के आयोजन से संक्रमण के प्रसार की आशंका बनी रहेगी. जिससे अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है. मेला समिति का मानना है कि संक्रमण दर बढ़ने से स्थिति अनियंत्रित हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details