तालाब में मिली महिला की संदिग्ध लाश, बंधे थे हाथ पैर - सामरी क्षेत्र
Suspicious body of woman found in Samri सामरी क्षेत्र के बॉक्साइट खदान के अंदर मौजूद तालाब में महिला की संदिग्ध लाश मिली है. महिला की लाश आज तालाब में तैरती मिली, जिसके पैर व हाथ रस्सी से बंधे थे. प्रारंभिक जांच में महिला की गर्दन टूटी हुई पाई गई है. जिससे उसकी हत्या कर लाश को तालाब में फेंकने की आशंका जताई जा रही है. अब तक मृत महिला की शिनाख्त नही हो पाई है. पुलिस ने मामले में अज्ञात अरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बलरामपुर : जिले के सामरी थाना अंतर्गत टाटीझरिया के बॉक्साइट खदान में अंदर की तरफ मौजूद तालाब में एक लाश तैरती हुई मिली. ग्रामीणों ने तालाब में लाश होने की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लाश को पानी से निकालकर उसकी जांच शुरू की गई. प्रारंभिक जांच में महिला की शिनाख्त नही हो पाई है. लेकिन उसकी उम्र 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है. महिला की लाश लगभग एक सप्ताह पुरानी है.
महिला के हाथ पैर बंधे हुए थे. महिला के पैर को रस्सी से बांधा गया है जबकि हाथ को कमर पर कपड़े के सहारे बांधा गया है. पुलिस प्रारंभिक जांच में महिला की गर्दन टूटी हुई मिली है, जिससे उसकी हत्या कर लाश को तालाब में फेंकने की बात कही जा रही है. वहीं महिला की शिनाख्त को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अब तक मृतिका की पहचान नही हो पाई है.
शिनाख्त नही होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि महिला की लाश को कही और से लाकर तालाब में फेंका गया है. महिला के पैर में गोदना बना हुआ है. इसके साथ ही उसके गले मे चांदी का लॉकेट व कान में चांदी का टप्स है' ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह संपत्ति विवाद या टोनही प्रताड़ना का मामला भी हो सकता है.
इस संबंध में थाना प्रभारी राजेन्द्र ध्रुव ने बताया कि ''महिला की लाश तालाब में मिली है और उसकी शिनाख्त नही हो पाई है. प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का नजर आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.''