बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही सर्पदंश के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. इस बीचरामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम गाजर में बुधवार शाम एक 15 वर्षीय छात्रा को जहरीले सांप ने काट (girl Dies Due to Snakebite in Ramanujganj) लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मोबाइल पर बात करने के दौरान जहरीले सांप ने छात्रा को काट लिया था, जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी रामचंद्रपुर अस्पताल ले जाया (student dies of snakebite in Balrampur) गया. बिगड़ते हालत को देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. जिसके बाद रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया.
सर्पदंश से छात्रा की मौत: रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गाजर में बीते बुधवार की शाम करीब 5 बजे घर में फोन पर बात करने के दौरान छात्रा को अचानक जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद तत्काल परिजन उसे रामचंद्रपुर अस्पताल में लेकर गए. जहां से छात्रा को रेफर कर दिया. परिजन उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आ रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया. मृत छात्रा का नाम चांदनी यादव बताया जा रहा है.