छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: राजपुर के हाथी प्रभावित गांव में लगाई गई स्ट्रीट लाइट, ग्रामीणों में खुशी - बलरामपुर राजपुर के गांव में स्ट्रीट लाइट

बलरामपुर के राजपुर क्षेत्र में हाथियों के आतंक को देखते हुए पंचायत निधि से ग्राम करवां में जगह-जगह घरों के बाहर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. जिससे रात में रोशनी होने पर हाथी रहवासी इलाकों को नुकसान पहुंचाने नहीं आएंगे. इसे लेकर ग्रामीणों में भी खुशी है.

elephant in balrampur
राजपुर के हाथी प्रभावित गांव में लगाई गई स्ट्रीट लाइट

By

Published : Aug 31, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 2:18 PM IST

बलरामपुर:जिले में लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. राजपुर वन परिक्षेत्र के करवां गांव में हाथी प्रभावित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. रात में लाइट की रोशनी को देखकर हाथी रहवासी इलाकों तक नहीं आते. यही वजह है कि इस क्षेत्र में लाइट लगाई गई है.

राजपुर के हाथी प्रभावित गांव में लगाई गई स्ट्रीट लाइट

हाथियों के आतंक के दौरान ग्रामीण के बीच हड़कंप की स्थिति होती थी. कई लोगों को घरों से निकालकर स्कूलों और पंचायत भवनों में ठहराया जाता है, ताकि लोग हाथी के चपेट में न आए. इन सभी समस्याओं को देखते हुए गांवों को रोशन किया जा रहा है. जानाकारी के मुताबिक करीब दो महीने से हाथियों का झुंड इसी गांव में घूम रहा है. लोगों की सुरक्षा के साथ हाथियों का सरंक्षण किया जा सके इसके लिए पंचायत ने नई पहल करते हुए लाइट लगाकार रात में गांव को रोशन करने का प्रयास किया है.

लाइट लगने से ग्रामीणों में आई खुशी

बताया गया कि करवां गांव के लोग कई सालों से अंधेरे में जीवनयापन कर रहे थे, उस परेशानी से भी ग्रामीणों को छुटकारा मिला है. अब घर के पास पंचायत निधि से बिजली के पोल पर लाइट लगाईं गईं हैं. अब लोगों के घर के आस-पास रोशनी होती है. लाइट लगने से ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान है और हाथियों को लेकर उनका डर भी कम हुआ है.

पढ़ें- बलरामपुर: 25 हाथियों के दल ने ग्रामीणों पर किया हमला, धान और मक्के के खेत बर्बाद

जंगल के किनारे बिजली पोल और घर के पास सभी जगहों में स्ट्रीट लाइट लगाई गई. जिससे हाथी घर के पास ना आए. लोगों और घरों को नुकसान न पहुंचाए. इस संबंध में पंचायत सचिव ने बताया कि हाथी गांव में लगातार विचरण कर रहे हैं. फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसलिए सुविधा को मद्देनजर रखते हुए स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. जिससे हाथी इन रहवासी इलाकों में न पहुंचे.

Last Updated : Aug 31, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details