बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिले के राजपुर में एक बार फिर से कलेक्टर के निर्देश पर नगर पंचायत की टीम बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
बीते 2 दिनों से लगातार NH 344 मुख्य मार्ग पर राजपुर थाना के ठीक सामने नगर पंचायत की टीम इकट्ठा हो रही है और लगातार बिना मास्क के घूम रहे हैं लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को 56 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके साथ ही बेवजह घूमने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. इस दौरान नगर पंचायत के सीएमओ और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. पुलिस की इस कार्रवाई से अब लोग सतर्क हो गए है और बिना मास्क घर से निकलने से बच रहे हैं. CMO ने बताया कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में 3 हजार 809 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 77 हजार 775 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 36 हजार 36 है. गुरुवार को 17 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 628 मरीजों की मौत हो चुकी है.