बलरामपुर:बीते दिनों बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर फोरेस्ट रेंज के केनवारी खास में भालू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने भालू के शव को देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी. विभाग भालू के मरने का कारण तलाश रहा है. आंकड़ों की मानें तो सालभर में 6 भालुओं की मौत (six bears died in a year in Balrampur) हुई है. भालू के हमले से 21 लोग घायल हुए. एक व्यक्ति की मौत हुई.
यह आंकड़ा जनवरी 2021 से अब तक का है. शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र में 3 फरवरी को 1 भालू की मौत हुई. कुसमी वन परिक्षेत्र में 10 मार्च को 2 भालूओं की मौत हुई. वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में 31 अगस्त को 1 भालू की मौत हुई. रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र में 21 अक्टूबर को 1 भालू की मौत हुई. 14 जनवरी 2022 को रघुनाथनगर में 1 भालू का शव मिला है. जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र में 3 महीने के भीतर 2 भालूओं की मौत हो चुकी है. 6 मौतों में 2 भालूओं की मौत आपसी संघर्ष में हुई है. जबकि अन्य भालूओं की मौत करंट के चपेट में आने से हुई है.
21 लोग हुए हैं घायल 1 व्यक्ति ने गंवाई जान
वनविभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 1 साल में बलरामपुर जिले में भालूओं के हमले से 21 लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति ने भालू के हमले में अपनी जान गंवा दी है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी दैनिक जरूरतों के लिए जंगल जाते हैं. पिछले 1 साल के आंकड़े को देखा जाए तो 21 घायल और 1 मृत व्यक्ति भी अपनी दैनिक जरूरतों के लिए जंगल में वनोपज, लकड़ी लेने या फिर मवेशियों को चराने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान भालूओं ने इन सभी को अपना निशाना बनाया.