छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: सिद्धनाथ पैकरा ने बजाया मांदर तो पत्नी उद्धेश्वरी ने किया कर्मा नृत्य - State Vice President Uddeshwari Paikra

बलरामपुर के सामरी क्षेत्र के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा और बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष उद्धेश्वरी पैकरा शंकरगढ़ में आयोजित लोक कला सम्मेलन में शामिल हुए. यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ कर्मा नृत्य भी किया. उन्हें नृत्य करता देख ग्रामीणों में भी जोश भर गया.

siddhanath-paikra-and-state-vice-president-uddeshwari-paikra-performed-karma-dance-in-balrampur
सिद्धनाथ पैकरा ने किया कर्मा नृत्य

By

Published : Jan 14, 2021, 10:26 AM IST

बलरामपुर : जिले के सामरी क्षेत्र के पूर्व विधायक और वर्तमान में अजजा के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा का मांदर बजाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उनके साथ भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष उद्धेस्वरी पैकरा भी महिलाओं के साथ नृत्य करते हुए दिखीं. दोनों पति-पत्नी शंकरगढ़ के कमारी में आयोजित लोक कला सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे.

लोक कला सम्मेलन

पढ़ें-सड़क हादसे में कार सवार 1 की मौत और 1 घायल


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उद्धेश्वरी पैकरा और अजजा के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा के साथ पूरा गांव कार्यक्रम में नृत्य करता हुआ दिखा. दल की अगुवाई सिद्धनाथ पैकरा कर रहे थे. मांदर बजाते हुए वे नाचते नजर आए. उनके साथ उनकी पत्नी उद्धेश्वरी पैकरा भी गांव की महिलाओं के साथ कदमताल कर कर्मा नृत्य कर रही थीं.

दोनों बड़े नेताओं को नृत्य करता देख जनपद के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह मरावी और वहां उपस्थित पूरा जनसमुदाय उनके साथ नृत्य में शामिल हुआ. उद्धेश्वरी पैकरा ने बताया कि यह ग्रामीण परंपरा है और उनके खून में शामिल है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर वे ग्रामीणों के साथ इस तरह अपना पारंपरिक नृत्य करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details