छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता का BJP पर फूटा गुस्सा, बोले- 'भाजपा संगठन की कमान बेईमान और गद्दारों के हाथ' - राज्यमंत्री रेणुका सिंह

बलरामपुर में भाजपा संगठन के जिलाध्यक्ष की घोषणा की गई है. इससे पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा नाखुश नजर आ रहे हैं. सिद्धनाथ पैकरा अब अपने ही पार्टी के खिलाफस मोर्चा खोल दिए हैं. उन्होंने रामविचार नेताम पर इशारों-इशारों पर निशाना साधा है.

siddhanath-packra-targeted-bjp-over-announcement-of-district-president-in-balrampur
पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने बीजेपी पर हमला बोला

By

Published : Sep 6, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 7:06 PM IST

बलरामपुर:जिले में दो दिन पहले ही भाजपा संगठन के जिलाध्यक्ष की घोषणा होने के बाद कार्यकारिणी का विस्तार हुआ है. अब तेजी से इसका विरोध भी होने लगा है. अजजा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा अपने कार्यकर्ताओं के साथ इसका खुलकर विरोध करने लगे हैं. सिद्धनाथ पैकरा ने तो यह तक कह दिया है कि जिले में भाजपा संगठन की कमान बेईमान और गद्दारों को सौंप दिया गया है.

पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा बीजेपी से नाखुश

दरअसल, संगठन के एलान के बाद पहली बार मीडिया के सामने सिद्धनाथ पैकरा आए. जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं को लेकर अपनी पूरी भड़ास निकाली. इस दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अपने ही पार्टी के नेताओं को जमकर भला बुरा कहा. सिद्धनाथ पैकरा ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी है. सभी नियमों को लेकर चलने वाली पार्टी है, लेकिन बलरामपुर में भाजपा ने नियमों का पालन करते हुए पितृपक्ष में ही संगठन की घोषणा कर दी. जबकि पितृपक्ष में कोई शुभकाम नहीं किया जाता है.

बलरामपुर में भाजपा संगठन के जिलाध्यक्ष की घोषणा

सिद्धनाथ पैकरा ने रामविचार नेताम पर इशारों पर साधा निशाना

सिद्धनाथ पैकरा ने कहा कि अंबिकापुर में एक राष्ट्रीय नेता के घर में बैठकर ये सब किया गया है. राष्ट्रीय नेता के इसारे पर ये सब कुछ किया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना है. बलरामपुर जब से जिला बना है, तब से भाजपा यहां की तीनों सीट को लगातार हार रही है. यहीं सिलसिला रहा तो आगे भी नतीजे बदलने वाले नहीं हैं.

सिद्धनाथ पैकरा ने बीजेपी पर बोला हमला

सिद्धनाथ पैकरा ने कहा कि जो लोग 40 साल का चश्मा पहनकर 40 साल पुरानी बात कर रहे हैं. उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी गई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहने के बाद हमें सरकार के गलत कामों का विरोध करना चाहिए, लेकिन यहां भाजपा की ऐसी हालत है कि हम लड़कर खुद ही एक दूसरे का विरोध कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 7, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details