बलरामपुर : जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत एक बहुत ही मार्मिक घटना सामने आई (handcart instead of ambulance in balrampur) है. बीमार बुजुर्ग को ठेले पर लेटाकर अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. यह दृश्य हमारे सरकारी सिस्टम के तमाम दावों को गलत साबित करता है. जिसमें ये कहा गया है कि स्वास्थ्य व्यवस्था और आवागमन के साधन में क्रांति आ गई है. सरकार के तमाम दावे सिर्फ हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. जो धरातल पर नहीं (Sick elderly reached hospital on handcart ) दिखते.
यदि समय रहते बुजुर्ग को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया होता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी. बीमार बुजुर्ग की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. चिकित्सकों का कहना है कि बुजुर्ग अशोक पासवान की मौत भूखा रहने के वजह से हुई होगी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.
कहां की है घटना :नगर पंचायत वाड्रफनगर अंतर्गत एक मजदूर मजदूरी का कार्य किया करता (Balrampur viral video ) था. जिसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसके भांजे ने सामान ढोने वाले ठेले पर उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल तक ले जाने की जहमत उठाई. रास्ते में उस मासूम पर पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस के भी होश उड़ गए. वहीं खुद पुलिस चौकी प्रभारी ने बुजुर्ग के शरीर को छूकर देखा तो बुजुर्ग का शरीर गर्म लगा तो उन्हें तुरंत निजी वाहन से हॉस्पिटल तक पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.
क्या काम करता था बुजुर्ग :जानकारी के अनुसार मृतक अशोक पासवान नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 2 का निवासी है. वो वहीं रहकर मजदूरी का काम किया करता था. मजदूरी करके उन्हें जो पैसे मिलते थे. उन पैसों से बुजुर्ग अशोक पासवान अपनी रोजी-रोटी चलाकर किसी तरह से जीवन का गुजारा करता था.स्थानीय लोगों ने बताया कि अशोक अविवाहित है और बीते कई दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. जिसके बाद बीते शाम उसके मासूम भांजे ने उसे इलाज के लिए ठेले पर हॉस्पिटल तक ले जाने का जिम्मा उठाया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें - श्मशान घाट पर बुजुर्ग के अंतिम संस्कार से पहले अचानक पहुंची पुलिस
मौत का कारण अज्ञात :बलरामपुर के वाड्रफनगर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शशांक गुप्ता ने मृतक के पीएम हेतु तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम बनाकर पोस्टमार्टम कराया है. जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. चिकित्सकों ने बताया कि ''बुजुर्ग ने बहुत दिनों से कुछ खाया नहीं था. यह भी मौत का कारण हो सकता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग मजदूर की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.