छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur: रामानुजगंज में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित, आसमान से बरस रही आग - रामानुजगंज में भीषण गर्मी

अप्रैल महीने में ही सूरज की तपिश इतनी बढ़ गई है कि, रामानुजगंज में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को छू गया है. शहर में भीषण गर्मी पड़ने से जनजीवन प्रभावित हो गया है. Severe heat affected life in Ramanujganj

Severe heat affected life in Ramanujganj
भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित

By

Published : Apr 19, 2023, 3:55 PM IST

बलरामपुर: प्रदेश में अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है. गर्म हवाओं के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित हुआ है. रामानुजगंज में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों गन्ना रस, आम रस पी रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है.

घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे लोग: रामानुजगंज में बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक तेज धूप और लू के थपेड़ों से जमीन दहकने लगा है. दिनभर गर्म हवाएं चल रही है. सड़कों से लेकर बाजारों तक में लोगों की संख्या काफी कम दिखाई दे रही है. लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.

आसमान से बरस रही आग: अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में ही, भीषण गर्मी के साथ लू भी सितम ढा रही है. घर से बाहर निकलने वाले लोगों को आसमान से बरसती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को रामानुजगंज का इस साल का सबसे अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:बलरामपुर के वनांचल क्षेत्रों में महुआ बना आमदनी का जरिया


रात में मिलती है गर्मी से राहत:इन दिनों रामानुजगंज में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. हालांकि रात के समय तापमान में गिरावट आने से मौसम थोड़ा ठंडा हो जाता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details