छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में दूसरे चरण का मतदान, एसपी कलेक्टर समेत बुजुर्गों ने भी किया मतदान - Balrampur voting percentage

Second Phase Of Voting In Balrampur छत्तीसगढ़ में दूसरे दौर का मतदान जारी है. इसी कड़ी में जिले के कलेक्टर और एसपी ने वोट डाले.दोनों ही अफसरों ने आम जनता को भी ज्यादा से ज्यादा लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने की अपील की.इस दौरान युवा समेत बुजुर्ग मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Second Phase Of Voting In Balrampur
बलरामपुर में दूसरे चरण का मतदान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 2:57 PM IST

एसपी कलेक्टर समेत बुजुर्गों ने भी किया मतदान

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का और पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने लाइन में लगकर वोटिंग की.वोटिंग के बाद दोनों ही अधिकारियों ने सेल्फी भी ली. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी मतदाताओं से वोट करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील भी की.

एसपी कलेक्टर समेत बुजुर्गों ने भी किया मतदान

बुजुर्ग ने भी किया मतदान :लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए उत्साहित हैं. मतदाता मतदान करने के लिए व्हील चेयर पर बैठकर मतदान केन्द्र पर पहुंच रहे हैं. रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तामेश्वर नगर मतदान केन्द्र पर बुजुर्ग महिला गौरी सरदार व्हील चेयर पर बैठ कर मतदान करने पहुंची.

रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2023: वोट डालने पहुंची बीमार बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं की लंबी लाइन
धमतरी चुनाव 2023: लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह, BJP प्रत्याशी रंजना साहू और कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग, सीएम भूपेश सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

अब तक कितना मतदान :बलरामपुर जिले में दोपहर 1 बजे तक 44.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 44.8 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सामरी विधानसभा सीट पर 44.7 प्रतिशत मतदान हुआ है.

958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला :इस चरण में भाजपा, कांग्रेस, जेसीसीजे, आप, बसपा सहित 51 पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा 122 प्रत्याशी रायपुर में हैं. जबकि सबसे सबसे कम सिर्फ 4 प्रत्याशी डौंडीलोहारा विधानसभा सीट पर पर है. सबसे ज्यादा 7 महिला कैंडिडेट सूरजपुर जिले की प्रतापपुर विधानसभा में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details