बलरामपुर :रामानुजगंज से लगातार 10 साल तक विधायक रहे बृहस्पति सिंह और सामरी से चिंतामणि महाराज के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ताओं की नाराजगी का असर कांग्रेस की टिकट वितरण पर दिखा है. संगठन में दोनों विधायकों के खिलाफ कई बार कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी.लिहाजा आलाकमान ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही विधायकों का टिकट काट दिया है. सीटिंग एमएलए की जगह विरोध और गुस्सा शांत करने के लिए पार्टी ने नए चेहरों को मैदान में उतारा है. जिसमें रामानुजगंज से डॉ अजय तिर्की और सामरी विधानसभा से विजय पैकरा को पार्टी ने मौका दिया है.
Second List Of Congress Candidates : रामानुजगंज और सामरी में कांग्रेस ने बदले प्रत्याशी, बृहस्पति और चिंतामणि का पत्ता साफ - रामानुजगंज विधानसभा
Second List Of Congress Candidates छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा सीट से लगातार दस साल तक विधायक रहे कांग्रेस के बृहस्पति सिंह का टिकट काट दिया गया है.उनकी जगह पर अंबिकापुर के मेयर डॉ अजय तिर्की को टिकट मिला है. वहीं जिले की सामरी विधानसभा सीट से विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की जगह विजय पैकरा को मौका दिया गया है. Ramanujganj and Samri assembly Seat
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 18, 2023, 8:21 PM IST
कौन हैं अजय तिर्की और विजय पैकरा ? :डॉ अजय तिर्की दो महीने से क्षेत्र में सक्रिय थे. लगातार विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों का दौरा कर रहे थे. 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में भी रामानुजगंज सीट से कांग्रेस पार्टी के तरफ से टिकट की दावेदारी पेश की थी. लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. सामरी विधानसभा सीट से भी विजय पैकरा लंबे समय से दावेदारी पेश कर रहे थे. विधायकों के खिलाफ नाराजगी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने वर्तमान विधायकों की जगह नये प्रत्याशियों को मौका देकर चुनाव के मैदान में उतारा है.विजय पैकरा शंकरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत भुवनेश्वरपुर के निवासी हैं. विजय पैकरा पूर्व में सरपंच और वर्तमान में जनपद सदस्य हैं.
दोनों विधानसभा में होगी कांटे की टक्कर :बीजेपी ने रामानुजगंज विधानसभा सीट से कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि सामरी विधानसभा सीट से महिला प्रत्याशी उद्देश्वरी पैकरा उम्मीदवार है. रामानुजगंज सीट पर नेताम और डॉ तिर्की के बीच टक्कर होगी,तो सामरी में उद्देश्वरी बनाम विजय पैकरा का मुकाबला होगा. कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत वर्तमान विधायकों की जगह नए लोगों को मौका दिया है. इस रणनीति में कितनी सफलता मिलेगी यह चुनाव का परिणाम के बाद ही पता चलेगा.