बलरामपुर: शंकरगढ़ में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने नए अनुविभागीय कार्यालय (SDM office inaugurated in Shankargarh) शंकरगढ़ का शुभारंभ किया. शंकरगढ़ के 60 ग्राम पंचायतों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवार भी लाभान्वित होंगे. डिप्टी कलेक्टर प्रवेश पैंकरा, शंकरगढ़ अनुभाग के पहले एसडीएम भी इस मौके पर मौजूद रहे.
प्रशासनिक कामों और आमजनों की सुगमता को देखते हुए शंकरगढ़ अनुभाग की स्थापना की गई है. इस अवसर पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने क्षेत्रवासियों को बधाई और नवीन अनुभाग के लिए नियुक्त पहले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवेश पैंकरा को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से संबंधित कार्य के लिए क्षेत्रवासियों को कुसमी जाना पड़ता था. लेकिन शंकरगढ़ अनुभाग बनने से अब आमजनों को कुसमी जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
विद्या बालन के साथ 'शेरनी' में नजर आएंगी बलरामपुर की बेटी प्रीति