छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर के शंकरगढ़ में SDM कार्यालय का हुआ शुभारंभ - छत्तीसगढ़ न्यूज

बलरामपुर के शंकरगढ़ में नए अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ (SDM office inaugurated in Shankargarh) किया. शंकरगढ़ के 60 ग्राम पंचायतों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

SDM office inaugurated in Shankargarh
शंकरगढ़ में SDM कार्यालय का हुआ शुभारंभ

By

Published : Jun 12, 2021, 9:15 PM IST

बलरामपुर: शंकरगढ़ में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने नए अनुविभागीय कार्यालय (SDM office inaugurated in Shankargarh) शंकरगढ़ का शुभारंभ किया. शंकरगढ़ के 60 ग्राम पंचायतों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवार भी लाभान्वित होंगे. डिप्टी कलेक्टर प्रवेश पैंकरा, शंकरगढ़ अनुभाग के पहले एसडीएम भी इस मौके पर मौजूद रहे.

शंकरगढ़ में SDM कार्यालय का हुआ शुभारंभ

प्रशासनिक कामों और आमजनों की सुगमता को देखते हुए शंकरगढ़ अनुभाग की स्थापना की गई है. इस अवसर पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने क्षेत्रवासियों को बधाई और नवीन अनुभाग के लिए नियुक्त पहले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवेश पैंकरा को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से संबंधित कार्य के लिए क्षेत्रवासियों को कुसमी जाना पड़ता था. लेकिन शंकरगढ़ अनुभाग बनने से अब आमजनों को कुसमी जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

विद्या बालन के साथ 'शेरनी' में नजर आएंगी बलरामपुर की बेटी प्रीति

संसदीय सचिव ने कहा कि लोक हित के इस निर्णय से राजस्व मामलों के निराकरण में तेजी आएगी. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा और लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण हो पाएगा. उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए इसे गौरव का क्षण बताया और जनजातीय समुदाय की सुविधा के दृष्टिगत इस पहल की सराहना की.

शासकीय योजनाओं का होगा बेहतर क्रियान्वयन

नए अनुभाग के रूप में शंकरगढ़ के 60 ग्राम पंचायत के 86 गांव और 2 राजस्व मंडल शामिल होंगे. शंकरगढ़ की कुल आबादी का 73 प्रतिशत जनजातीय समुदाय का है. तो इसमें 1412 परिवार विशेष पिछड़ी जनजाति के हैं. अनुभाग बनने से पूर्व में संचालित सभी विभागों के आपसी समन्वय से शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन संभव हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details