बलरामपुर: शंकरगढ़ सहित पूरे जिले में स्काउट गाइड की एक नई टीम तैयार की जा रही है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले के दौर पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के स्काउट गाइड प्रदेश सचिव कैलाश सोनी ने कहा कि बलरामपुर जिले स्तर पर स्काउट गाइड नई टीम और नया संगठन को नया रूप दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में स्काउट गाइड की टीम यहां बेहतर हो जाएगी.
पढ़ें:धान बिक्री के लिए 21 लाख 47 हजार किसानों का हुआ पंजीयन, देखिए 102 नए धान खरीदी केंद्रों की सूची
उन्होंने कहा की स्कूलों में छात्र को सही संस्कार मिलते हैं. लेकिन स्काउट गाइड बच्चों को बेहतर तैयार करता है. आने वाले दिनों में यहां के बच्चे और बेहतर होंगे. स्काउट गाइड में उनकी रुचि बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के छात्रों को रेलवे की नौकरी में छूट जैसे कई फायदे भी मिलते हैं. साथ ही जो बच्चे राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हैं, या जो प्रथम सोपान भी किया है उसको भी लाभ मिलता है. रेलवे में प्रत्येक छह माहीने में स्काउट गाइड के लिए अलग से नियुक्ति निकाली जाती है. इसके अलावा आर्मी, पुलिस, सीआईएसएफ आदि की नियुक्ति में भी लाभ दिया जाता है.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: बचेली वन विभाग की कार्रवाई में 1 लाख की सागौन लकड़ी जब्त, विफल हुई तस्करी की कोशिश